Rahul Gandhi Wedding: 54 साल के कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जल्द ही शादी कर सकते हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि राहुल ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
दरअसल, हाल ही में राहुल जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान श्रीनगर में कश्मीरी छात्राओं से मिले थे।
यहां कश्मीरी छात्राओं ने राहुल से उनकी शादी के बारे में पूछा, जिसके जवाब में राहुल गांधी ने ये बात कही।
छात्राओं ने पूछा- शादी के बारे में क्या सोचते हैं
राहुल ने यहां छात्राओं से राजनीति, शिक्षा, रोजगार के साथ-साथ उनकी शादी से जुड़े मुद्दे पर भी खुलकर बात की और पहले राहुल ने उनसे शादी का सवाल किया।
जिसके जवाब में लड़कियों ने राहुल से ही पूछ लिया कि वो शादी के बारे में क्या सोचते हैं।
मैंने 20-30 वर्षों तक उस दबाव को झेला है- राहुल
इस सवाल के जवाब में 54 वर्षीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने 20-30 वर्षों तक उस दबाव (शादी के सवाल) को झेला है लेकिन यह अच्छी बात है।
छात्राओं ने कहा- हमें भी शादी में बुलाना
इसके बाद एक दूसरी छात्रा ने सवाल किया कि क्या आप शादी करने की योजना बना रहे हैं।
इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हां, हां. लेकिन मतलब है कि मैंने ऐसी कोई योजना नहीं बनायी है।
फिर छात्राओं ने कहा कि प्लीज आप शादी कर लें और हमलोगों को भी बुलाइएगा।
यह भी पढ़ें – CM मोहन यादव बोले- भारत में रहना है तो श्रीराम-कृष्ण की जय कहना होगा
कई बार पूछा गया है शादी का सवाल
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब राहुल गांधी से उनकी शादी का सवाल पूछा गया है। ये सवाल राहुल से अक्सर पूछा जाता है।
रायबरेली में जनता ने पूछा था शादी कब कर रहे हैं
लोकसभा चुनाव के दौरान रायबरेली संसदीय क्षेत्र में महराजगंज स्थित ‘मेला मैदान’ में आयोजित एक चुनावी रैली में जनता ने उनसे पूछा था कि आप शादी कब कर रहे हैं.
इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था‘‘अब जल्दी ही करनी पड़ेगी”
यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की 9 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट
6 साल के बच्चे ने भी पूछा था सवाल
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार में एक 6 साल के बच्चे ने राहुल से पूछा था कि वो शादी कब करेंगे।
इस पर राहुल ने बच्चे से कहा था कि अभी तो मैं काम कर रहा हूं, और जब काम खत्म हो जाएगा तब करूंगा।
वैसे बच्चे का ये सवाल सुनकर राहुल हैरान रह गए थे। इस बच्चे का नाम अर्श नवाज था और वो यू-ट्यूब ब्लॉगर है।
राहुल गांधी ने इस बच्चे के वीडियो को भी शेयर किया था।
यह भी पढ़ें – ‘मिस इंडिया में कोई दलित-आदिवासी नहीं’, अपने बयान को लेकर फिर घिरे राहुल