Homeन्यूजअलाव ताप रहे 7 लोगों को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने रौंदा, नशे...

अलाव ताप रहे 7 लोगों को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने रौंदा, नशे में धुत था कार ड्राइवर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Orchha Fortuner Accident: ओरछा। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में अलाव ताप रहे लोगों को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने रौंद डाला।

ओरछा के राम राजा मंदिर के पीछे शुक्रवार की देर रात नशे में धुत एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर चालक ने 7 लोगों को टक्कर मार दी।

हादसे में घायल हुए 7 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

वहीं, हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी फॉर्च्यूनर कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Orchha Fortuner Accident

बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर कार का टायर भी फटा हुआ है।

ओरछा थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश कर रही है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर नशे की हालत में था।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसकी जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है।

पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी और कार नंबर की मदद से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Orchha Fortuner Accident: हादसे में ये हुए घायल –

  • नरेंद्र पिता मुरारी आदिवासी, निवासी रामनगर, थाना ओरछा
  • साहिल पिता महेंद्र अहिरवार, निवासी मोहनपुरा, पृथ्वीपुर
  • राजकुमार पिता गोरेलाल बंजारा, निवासी घाटमपुर
  • अनिकेत पिता राजेश पल, निवासी रामनगर
  • सागर पिता राजू सौर, निवासी रामनगर
  • अभिषेक पिता संतराम अहिरवार, निवासी मोहनपुरा
  • दीपक पिता बाबू सौर, निवासी चंदेरिया, थाना जेरोन

Orchha Fortuner Accident

Orchha Fortuner Accident: बड़ी संख्या में मौजूद थे लोग –

हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही लोगों के बयान दर्ज कर रही है।

घायलों के हवाले से बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर लापरवाहीपूर्वक और तेज रफ्तार में कार चला रहा था।

चश्मदीदों के मुताबिक, गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई क्योंकि रामराजा सरकार मंदिर के पीछे घटनास्थल पर विवाह पंचमी के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी।

ग्वालियर में रजिस्टर्ड है फॉर्च्यूनर कार – 

Orchha Fortuner Accident

ओरछा थाना प्रभारी राम बाबू शर्मा के मुताबिक, सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार एमपी07जेडई7251 ने सड़क किनारे बैठे 7 लोगों को टक्कर मारी है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

वहीं, जानकारी के मुताबिक जिस फॉर्च्यूनर कार से हादसा हुआ है, वह ग्वालियर आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

यह भी पढ़ें – मुखबिरी के शक में महिला का मर्डर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नक्सलियों से मिली थी धमकी

- Advertisement -spot_img