Panipuri Viral Video: अगर आप गोलगप्पा या पानी पूरी खाने के शौकीन हैं, तो सतर्क हो जाएं।
अगर आपने झारखंड का ये वायरल वीडियो देख लिया तो आप कहीं पानी पूरी खाना ही ना छोड़ दें।
सोचिए जरा जिस गोलगप्पे को आप बड़े चाव से खा रहें हैं उसका आटा अगर पैरों से गूंथा हुआ हो।
इतना ही नहीं उसमें हार्पिक और यूरिया खाद का इस्तेमाल किया गया हो तो।
फिर तो शायद पक्का आप ऐसे खाने के शौक से ताउम्र तौबा ही कर लेंगे।
पेशाब के बाद पैरों से आटा गूंथा वाला VIDEO VIRAL
गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाने का मामले सामने आने के बादे हर कोई दंग है।
क्रॉस रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी के घर मेड 8 सालों से काम करती थी।
लेकिन, मालकिन के तानों से तंग आकर उसने ऐसी घिनौनी हरकत की घरवालों के पैरों तले से जमींन खिसक गई।
ये मेड पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाकर खिलाती थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें – पेशाब से आटा गूंथने वाली मेड अरेस्ट, खुद बताई अपने घिनौनी हरकत के पीछे की वजह
अभी गाजियाबाद का ये मामला लोगों के जेहन से उतरा भी नहीं था कि झारखंड के गढ़वा से एक और वीडियो वायरल हो गया।
जिसमें कुछ लोग पानीपुरी बनाने के लिए पैरों से आटा गूंथते दिख रहे हैं।
इतना ही नहीं गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने के लिए वो हार्पिक और यूरिया खाद का भी इस्तेमाल कर रहे थे।
गोलगप्पे बनाने के लिए पैरों से आटा गूंथा जा रहा था, गोल गप्पे का स्वाद बढ़ाने के लिए हार्पिक और यूरिया खाद का भी इस्तेमाल कर रहे थे!
दोनों ही सनातनी हैं, एक का नाम अंशु और दूसरा राघवेंद्र है!pic.twitter.com/92tgpWpWy9— Karishma Aziz (@karishma_aziz97) October 17, 2024
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से एक सफेद रंग का फिटकिरी जैसा ठोस पदार्थ केमिकल मिला है।
जिसे लगभग आधा चम्मच पूरे बाल्टी में डालने पर पूरा पानी खट्टा हो जाता है।
इसे मेडिकल लैब में भेजा जाएगा ताकि उसकी जांच की जा सके।
आरोपियों ने बताया कि वे लोग गढ़वा के किराना दुकान से सफेद केमिकल खरीदते हैं।
वीडियो देख लोगों में गुस्से का महौल
पूरा मामला गढ़वा जिले के मझिआंव बाजार थाना क्षेत्र का है।
यहां दो दुकानदार गोलगप्पा बनाने के लिए पैर से आटा गूंथ रहे थे।
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्से का महौल है।
स्थानीय लोग दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।
घटना का वीडियो बनाने वाले अरविंद यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मौसेरे भाई अंशु और राघवेंद्र से झगड़ा हुआ था।
इसके बाद उसने अंशु और राघवेंद्र का पैरों से आटा गूंथने वाला वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
अंशु झांसी जिले के सेसा गांव, वहीं राघवेंद्र जालौन जिले के नूरपुर गांव का निवासी है।
ये खबर भी पढ़ें – होर्डिंग पर कांग्रेस की सियासत, इंदौर नगर निगम पर अश्लीलता फैलाने का आरोप