Homeन्यूजWayanad Landslide: सेना ने चौथे दिन 4 को जिंदा बचाया, अब तक...

Wayanad Landslide: सेना ने चौथे दिन 4 को जिंदा बचाया, अब तक 312 की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Wayanad Landslide Update: नई दिल्ली। केरल में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है।

केरल के वायनाड में भूस्खलन से काफी तबाही हो चुकी है और अब तक 308 लोगों की जान जा चुकी है।

भारतीय सेना ने शुक्रवार को हादसे के चौथे दिन 4 लोगों को जिंदा निकाला।

इनमें दो महिला और दो पुरूष हैं जो एक ही परिवार के हैं। ये पदावेट्टी कुन्नू में फंसे हुए थे।

घायलों को सही ढंग से निकालने के लिए एक उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) का इस्तेमाल किया गया।

वायनाड में 2 भूस्खलन के कारण अब तक 312 लोगों की मौत हो चुकी है।

सेना अब मोबाइल के लास्ट लोकेशन के हिसाब से लोगों को ढूंढ़ने का काम कर रही है।

वायनाड में भूस्खलन के तीन दिन बाद बचाव दल ढही इमारतों में फंसे लोगों को बचाने का अभियान शुक्रवार को भी चला रहा है।

Wayanad Landslide Update: बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज –

बारिश के पूर्वानुमानों के मद्देनजर त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 2 अगस्त को बंद रहेंगे।

छुट्टी की घोषणा उस समय हुई जब केरल के मौसम विभाग ने शनिवार तक वायनाड जिले में बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

Wayanad Landslide Update: कई स्कूल में चल रहे राहत शिविर –

त्रिशूर में भारी बारिश और जलभराव के कारण सामान्य जीवन प्रभावित है और स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है।

केरल में कई स्कूल राहत शिविरों के रूप में काम कर रहे हैं।

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार, केरल में 5 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

Wayanad Landslide Update: राहुल गांघी-प्रियंका वाड्रा ने किया वायनाड का दौरा –

बीते दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन प्रभावित हिस्से का दौरा किया।

मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह वायनाड के लिए एक भयानक त्रासदी है और यहां बहुत कुछ करने की जरूरत है।

राहुल गांधी ने वायनाड लैंडस्लाइड का मुद्दा दिल्ली में उठाने की बात कही, साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी यहां 100 से ज्यादा घर बनाएगा।

Wayanad Landslide Update: AIADMK ने की 1 करोड़ के रिलीफ पैकेज की घोषणा –

तमिलनाडु की विपक्षी पार्टी AIADMK ने वायनाड के पीड़ितों के लिए 1 करोड़ रुपये रिलीफ पैकेज देने की घोषणा की है।

पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि 1 करोड़ रुपये के अलावा हम पड़ोसी राज्यों को रिलीफ मैटेरियल भी भेजेंगे।

Wayanad Landslide Update: बढ़ सकती है मृतकों की संख्या –

मृतकों की संख्या अभी बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि कई लोग अभी भी लापता हैं।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मरने वालों की आधिकारिक संख्या अब 308 हो गई है।

वायनाड जिला प्रशासन के अनुसार, मृतकों में 27 बच्चे और 76 महिलाएं शामिल हैं।

ज्यादातर मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से हैं।

यह भी पढ़ें – NEET-UG Paper Leak: बड़े पैमाने पर नहीं, सिर्फ पटना और हजारीबाग तक ही सीमित रहा पेपर लीक – सुप्रीम कोर्ट

- Advertisement -spot_img