Homeस्पोर्ट्सPM Met टीम इंडिया: पीएम मोदी से इंडियन क्रिकेट टीम की मुलाकात...

PM Met टीम इंडिया: पीएम मोदी से इंडियन क्रिकेट टीम की मुलाकात की 10 खूबसूरत तस्वीरें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Team India Met PM Modi: गुरुवार सुबह इंडियन क्रिकेट टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंचीं। जहां टीम का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद टीम ने पीएम नरेंद्र मोदी से उनके घर पर मुलाकात की।

इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो बेहद प्यारी हैं। हम आपको दिखा रहे हैं ऐसी ही 8 तस्वीरें।

Team India met PM
Team India met PM

जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद से मिले मोदी जी
इस मुलाकात की सबसे प्यारी तस्वीर इसी को कह सकते हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्नी संजना गणेशन और बेटे के साथ पीएम के साथ फोटो क्लिक करवाई।

Team India met PM
Team India met PM

इस दौरान मोदी जी ने अंगद को अपनी गोद में लिया हुआ था।

कैप्टन रोहित शर्मा के साथ पीएम मोदी

Team India met PM
Team India met PM

विराट से भी की मुलाकात

अर्शदीप सिंह के परिवार से भी की मुलाकात

Team India met PM
Team India met PM

त्रषभ पंत को लगाया गले

Team India met PM
Team India met PM

सूर्य कुमार यादव के साथ पीएम 

Team India met PM
Team India met PM

हार्दिक पांड्या के साथ पीएम मोदी

Team India met PM
Team India met PM

ट्रॉफी के साथ पीएम मोदी, कोच राहुल द्रविड़ और कैप्टन रोहित शर्मा 

Team India met PM
Team India met PM

जय शाह ने गिफ्ट की नमो 1 की जर्सी

Team India met PM
Team India met PM

मुंबई में शाम को होगी विक्टरी परेड
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां आज शाम मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत की विक्टरी परेड होगी।

29 जून को जीता टी20 वर्ल्ड कप
भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया था। भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर जीती तो दूसरी बार उसे हराकर जीती।

ये भी पढ़ें- Welcome Team India: PM मोदी से मिली इंडियन क्रिकेट टीम, ट्रॉफी के साथ क्लिक करवाई फोटो

- Advertisement -spot_img