Homeन्यूजगरबा समारोह में गैर-हिंदू युवकों के घुसने से मचा बवाल, पुलिस ने...

गरबा समारोह में गैर-हिंदू युवकों के घुसने से मचा बवाल, पुलिस ने किया सभी को गिरफ्तार

और पढ़ें

5 Non-Hindu in Garba: मध्यप्रदेश में जगह-जगह आयोजित गरबा सामरोह से आए दिन तनावपूर्व खबरें सामने आ रही है।

अब गुना शहर के एक गरबा समारोह में गैर-हिंदू युवकों के घुसने से बवाल मच गया।

हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की।

गरबा समारोह में घुसे गैर हिंदू युवक

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्तूरी गार्डन में लायंस क्लब द्वारा पंखिड़ा गरबा समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें कुछ गैर हिंदू युवक घुस गए थे।

हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ताओं के नजर में जब ये बात आई तो उन्होंने लायंस क्लब के सदस्यों को इस बारें में सूचित किया।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आपके कार्यक्रम में कुछ मुस्लिम युवक गरबा खेल रहे हैं, उनका क्या काम है।

लायंस क्लब के सदस्यों ने इस बात से इनकार कर दिया और कहा कि हमारे यहां एक भी मुस्लिम युवक नहीं है।

इसके बाद कुछ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अंदर जाकर देखा तो समारोह में कई मुस्लिम युवक गरबा खेल रहे थे।

जिसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गैर हिंदू युवक

हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर पुलिस ने 5 गैर-हिंदू युवकों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना ने स्थानीय समुदाय में तनाव पैदा कर दिया है।

कुछ लोगों ने इसे धार्मिक भेदभाव का मामला बताया है, जबकि अन्य इसे सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई मानते हैं।

पुलिस का कहना है कि 5 गैर हिन्दू लड़के किसी तरह से गरबा के पास लेकर एंट्री करके गरबा में शामिल हो गए थे, सूचना पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं इस मामले में हिंदू जागरण मंच का कहना है कि गरबे के नाम पर ये अश्लीलता और फुहड़ता नहीं चलेगी।

उन्होंने आरोप लगाया है कि गरबा समारोह आयोजन समितियां पैसे के लालच में धर्म से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है।

साथ ही उन्होंने अपील की है कि जहां पर गरबा किया जा रहा है, वहां पर जांच की जाए।

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में गरबा संगठनों ने धार्मिक आयोजन में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है।

इसके लिए आयोजनकर्ताओं ने प्रवेश के लिए बकायदा पास भी जारी किए हैं।

बावजूद इसके बाद भी गैर हिंदु युवक गरबा में पहुंच जा रहें हैं।

ये खबर भी पढ़ें – नवरात्र मेला और गरबे में न जाएं मुसलमान, जानें शहर काजी ने क्यों की ये अपील

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October