Homeएंटरटेनमेंटबॉलीवुड में फ्लॉप हुईं ये ‘स्टार किड’, फिल्मों से नहीं क्रिकेटर पति...

बॉलीवुड में फ्लॉप हुईं ये ‘स्टार किड’, फिल्मों से नहीं क्रिकेटर पति के कारण मिलती है लाइमलाइट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

बॉलीवुड में कई ऐसी फ्लॉप एक्ट्रेसेस हैं, जिनको पापा की परी होने का टैग मिला हुआ है। स्टार किड होने के कारण इन को घर बैठे-बैठे ही बड़े प्रोडेक्शन हाउस के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन खराब एक्टिंग के कारण उनकी एक के बाद एक फिल्में पिट गई। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं अथिया शेट्टी जिनके पिता सुनील शेट्टी 90 के दशक के सुपरस्टार थे। यही कारण है कि बेटी ने पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में ही कदम रखा। मगर अथिया शेट्टी की एक बाद एक सभी फिल्में फ्लॉप हुईं।

नेपोटिज्म के कारण मिली फिल्में-

अथिया शेट्टी का नाम अक्सर नेपोटिज्म के साथ जोड़ा जाता है। उनको पहला ब्रेक सुनील शेट्टी की जान-पहचान के कारण मिला। एक्ट्रेस की पहली साल 2015 में आई फिल्म ‘हीरो’ थी। ये फिल्म ‘सलमान खान’ के प्रोडेक्शन हाउस की थी। इसके लिए दोनों ने साथ में एक फोटोशूट भी करवाया था। लेकिन अथिया की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। उनकी दूसरी फिल्म ‘मुबारकां’ थी। ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई। उसके बाद ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में वो एक्टर ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी’ के अपोजिट नजर आई थीं। लेकिन ये फिल्म भी दर्शकों को पसंद नहीं आई। लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि अथिया शेट्टी एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रूपये चार्ज करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

फिल्म मिली मगर नहीं हुई शूटिंग-

साल 2018 में फुटबॉलर ‘अफशान आशिक’ की बायोपिक में भी अथिया शेट्टी को रोल ऑफर हुआ था। डायरेक्टर मनीष हरिशंकर ने इस फिल्म का टाइटल ‘होप सोलो’ नाम से अनाउंस किया था। लेकिन जब एक्ट्रेस की तीसरी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर फ्लॉप होने की खबरें सामने आई तो, इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया था। इस फिल्म के लिए अथिया शेट्टी ने फुटबॉल की ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)


पिता-पति के नाम से बनी पहचान-

खुद का करियर फ्लॉप होने के बाद से एक्ट्रेस इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा क्रिकेट के मैदान पर ही नजर आती हैं। मीडिया में भी उनकी पहचान बतौर अभिनेत्री की जगह क्रिकेटर की पत्नी के रूप में होने लगी है। दरअसल, साल 2022 में उन्होंने स्टार क्रिकेटर केएल राहुल से शादी कर ली थी। उनके पति की सालाना कमाई 30 करोड़ रूपये है। वो आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान भी हैं।

महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं एक्ट्रेस-

अथिया का खुद का करियर भले ही फ्लॉप हो। लेकिन उनके शौक में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। उनके पास जगुआर X-F, बीएमडब्लू X-5 और मर्सिडीज बेंज S-क्लास जैसी करोड़ों की कार मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- 

एक्टर्स को छोड़ इन 6 एक्ट्रेसेस ने रचाई नेताओं से शादी, हीरोज को आस-पास भटकने भी नहीं दिया

रूपाली गांगुली से लेकर रुबीना दिलैक तक, फैंस से अपने पर्सनल सीक्रेट शेयर कर चुकी हैं ये 6 TV एक्ट्रेस

- Advertisement -spot_img