Homeन्यूजJanmashtami 2024: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, मथुरा से गुजरात तक करिए...

Janmashtami 2024: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, मथुरा से गुजरात तक करिए कृष्ण मंदिरों के दर्शन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Janmashtami 2024: 26 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी की धूम मची हुई। दिल्ली से मुंबई तक, मथुरा से गुजरात तक हर छोटे-बड़े कृष्ण मंदिर में विशेष पूजा की जा रही है।

इस मौके पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है और हर कोई कृष्ण की धुन पर झूम रहा है।

आइए आपको भी कराते हैं इन कृष्ण मंदिरों के दर्शन… (shri krishna janmashtami special)

मथुरा, यूपी  (Janmashtami In Mathura)

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भारी संख्या में भक्त गण पहुंते और सुबह की आरती में शामिल हुए।

इस दौरान मंदिर में महिला भक्तों ने भजन-कीर्तन और नृत्य किया।

उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती की।

इस दौरान मंदिर में डमरू और मंजीरों के साथ विशेष आरती हुई।

ये भी पढ़ें-

Y Chromosome Shrinking: क्या धरती से खत्म हो जाएंगे पुरुष? सिर्फ लड़कियां होंगी पैदा

दिल्ली- (Janmashtami In Delhi)

ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है। यहां काफी भीड़ जमा है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में विशेष आरती हुई।

मुंबई (महाराष्ट्र)- (Janmashtami In Mumbai)

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चौपाटी इस्कॉन मंदिर में सुबह की आरती की गई।

अहमदाबाद, गुजरात- (Janmashtami In Gujarat)

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए पट खोले गए।

नोएडा, यूपी – (Janmashtami In Noida)

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नोएडा के इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और कृष्ण धुन पर नाचे।

कुल्लू, हिमाचल- (Janmashtami In Kullu)

कुल्लू के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में भाग लेने के लिए मनाली के मॉल रोड पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।

उज्जैन, मध्य प्रदेश- (Janmashtami In Ujjain)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विशेष भस्म आरती की गई।

जुगल किशोर मंदिर (पन्ना)- (Janmashtami In Panna)

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के पन्ना में स्थित जुगल किशोर मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है।

यहां पर भी धूमधाम से श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर न करें ये 5 गलतियां

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं ये 6 भोग, इस चीज को जरूर करें शामिल

Lucky Mobile Wallpaper: बर्थ डेट के जरिए ऐसे चुने अपना लकी मोबाइल वॉलपेपर

- Advertisement -spot_img