Homeन्यूज22 से 30 सितंबर तक रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 2...

22 से 30 सितंबर तक रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 2 ट्रेन कैंसल और 8 डायवर्ट

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Trains Cancel and Divert: रतलाम। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड में शाहगंज स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रेल मंडल की ट्रेनें प्रभावित होंगी।

रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि आठ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

रेल मंडल द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक, 27 सितंबर को अहमदबाद से चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल और 30 सितंबर को दरभंगा से चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदबाद क्लोन स्पेशल कैंसल रहेंगी।

वहीं, 23 व 30 सितंबर को गुवाहाटी से चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस का रूट बदला गया है और अब यह वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस इस दौरान अयोध्या कैंट व अकबरपुर नहीं जाएगी।

Trains Cancel and Divert: 25 सितंबर व दो अक्टूबर को कामाख्या से चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी, लेकिन इस दौरान अयोध्या कैंट नहीं जाएगी।

28 सितंबर को इंदौर से चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद चलेगी।

इस दौरान अयोध्या कैंट, अकबरपुर व जौनपुर स्टेशन नहीं जाएगी।

22, 25 व 27 सितंबर को अहमदबाद से चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा चलेगी।

Trains Cancel and Divert: दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 23 सितंबर से पांच अक्टूबर तक दरभंगा से चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी।

इस दौरान यह ट्रेन दरियाबाद, रुदौली, सोहवाल, अयोध्या कैंट, अयोध्या,गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरसन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, रोसड़ा, बलिया व सुरेमनपुर स्टेशन नहीं जाएगी।

दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती क्लोन स्पेशल 23 को दरभंगा से चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती क्लोन स्पेशल वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी।

इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज व अयोध्या कैंट स्टेशन नहीं जाएगी।

Trains Cancel and Divert: 27 सितंबर व दो अक्टूबर को सूरत से चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा चलेगी।

इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज आजमगढ़, मऊ व बलिया स्टेशन नहीं जाएगी।

29 सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या चलेगी।

इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज आजमगढ़, मऊ व बलिया स्टेशन नहीं जाएगी।

ट्रेनों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट का फैसला पलटा, कहा- ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना और रखना अपराध’

- Advertisement -spot_img