Memes on Pakistan: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें कई निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी।
भारतीय वायुसेना ने पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागकर 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया।
इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ मीम्स, हैशटैग और वायरल पोस्ट्स की बाढ़ आ गई है।
तेजी से वायरल हुए मीम्स और पोस्ट्स
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार और तीखे मीम्स के जरिए पाकिस्तान को जवाब दिया है।
इन मीम्स और पोस्ट्स में भारतीय जनता ने सेना के साहस की सराहना की और आतंकवादियों को करारा जवाब दिया।
कुछ पोस्ट्स में मोदी सरकार और सेना की प्रशंसा की गई, तो कुछ में पाकिस्तान की हंसी उड़ाई गई।
आप भी देखिए ये मजेदार मीम्स
🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/kBaRauPKjY
— Prayag (@theprayagtiwari) May 6, 2025




😂😂😂😂 pic.twitter.com/wvEFZcE0O1
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) May 6, 2025



“एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकिस्तान बाबू!”
“पहले आतंक फैलाओगे, फिर रोओगे? भारत अब जाग चुका है!”
इस बीच बलूचिस्तान ने 8 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या करते हुए एक #IED हमला किया #oprationsindoor #IndiaPakistanWar #PahalgamTerroristAttack #IndianArmy #IndiaPakistanTensions pic.twitter.com/pQkA1BsPm5
— सनातन सर्वोच्च🚩 मोदी का परिवार (@sanatani58) May 7, 2025
सोशल मीडिया पर देशभक्ति की लहर
इसके अलावा सोशल मीडिया पर देशभक्ति की लहर देखने को मिल रही है।
एक तरफ तो लोग इंडियन आर्मी की तारीफ कर रहे हैं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी और आतंकियों को खरीखोटी सुना रहे हैं।
“तुमने कहा था – मोदी को बता देना… आज मोदी ने बता दिया!”


फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर लोगों ने प्रोफाइल पिक्चर्स बदलकर “भारत माता की जय” और “सेना हमारी गर्व है” जैसे स्टेटस लगाए।
सोशल मीडिया पर छाए ये ट्रेंडिंग हैशटैग
#PahalgamTerrorAttack – इस हैशटैग के साथ लोग पहलगाम हमले की निंदा कर रहे हैं।
#JusticeForPahalgam – भारतीय सेना ने आतंकियों को सबक सिखाकर पीड़ितों को न्याय दिलाया।
#OperationSindoor – भारत के इस साहसिक अभियान की दुनिया भर में तारीफ हो रही है।
पाकिस्तानी मीडिया की “ड्रामेबाजी” पर भारतीयों का तंज
दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया ने इस पूरे हमले को “झूठा” बताने की कोशिश की।
जिसके बाद भारतीय यूजर्स ने उनकी “मनमानी रिपोर्टिंग” का मजाक उड़ाया।
कई लोगों ने लिखा – “अब रोने का वक्त आ गया? जब आतंकियों को पालते थे, तब याद नहीं आया?”
पाकिस्तानी एंकर को भी किया ट्रोल
इसी बीच पाकिस्तानी एंकर का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसे इंडियन यूजर्स ने खूब ट्रोल किया है।
दरअसल, ये एंकर फुल मेकअप के साथ रोते हुए भारत की एयर स्ट्राइक की खबर बता रही थीं।
महिला ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गए पाकिस्तानी लोगों के लिए दुख जाहिर कर रही है।
Pak News Anchor crying with NO Tears and in FULL makeup – She deserves an Oscar for her overacting. pic.twitter.com/CnPliriIWd
— Ankit Uttam (@ankituttam) May 7, 2025
लोगों ने भी इस वीडियो पर अपने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘इसे तो पाकिस्तानी ड्रामे में काम करना चाहिए।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो फुल एक्टिंग कर रही है।’