Homeन्यूजककड़ी खाने से बच्चे की मौत, 4 की तबियत बिगड़ी; दो ICU...

ककड़ी खाने से बच्चे की मौत, 4 की तबियत बिगड़ी; दो ICU में भर्ती

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Child Died After Eating Kakdi: रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जडवासा कलां गांव में बालम ककड़ी खाने के बाद एक ही परिवार के 5 लोग बीमार हो गए।

इन बीमार लोगों में से पांच साल के एक बच्चे की इलाज के दौरान ही मौत हो गई।

डॉक्टर के मुताबिक, फूड पॉइजनिंग का शिकार हुईं दो बच्चियां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं जबकि उनकी मां जनरल वार्ड में भर्ती हैं।

Child Died After Eating Kakdi: यह है मामला –

रतलाम के जड़वासा कलां गांव के रहने वाले मांगीलाल पाटीदार (36 वर्ष) सोमवार की शाम सैलाना-धामनोद रोड से बालम ककड़ी खरीदकर लाए थे।

मंगलवार की शाम मांगीलाल ने पत्नी कविता, बेटी दक्षिता (11), साक्षी (8) और बेटे क्रियांश (5) के साथ मिलकर बालम ककड़ी खाई।

बुधवार सुबह तकरीबन 5 बजे सभी को उल्टियां होने लगीं। इसके बाद सभी को लेकर वे प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दवा देकर घर लौटा दिया।

बुधवार रात 3 बजे कविता, बेटी दक्षिता, साक्षी और बेटे क्रियांश को फिर उल्टियां होने लगीं।

Child Died After Eating Kakdi

परिजन इस बार चारों को लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे जहां सुबह 4 बजे डॉक्टरों ने क्रियांश को मृत घोषित कर दिया।

Child Died After Eating Kakdi: मेडिकल स्टोर से ली थी दवा –

असमय काल के गाल में समा गए क्रियांश की मां कविता ने बताया कि खाना खाने के बाद उन्होंने ककड़ी खाई थी।

ककड़ी खाने के बाद उल्टियां हुईं तो पहले मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

इसके बाद पांचों को प्राइवेट अस्पताल में ले जाया तो डॉक्टर ने दवा देकर उन्हें वापस भेज दिया था।

थोड़ी राहत मिली, लेकिन फिर बुधवार की रात 3 बजे सभी को उल्टियां होने लगी।

Child Died After Eating Kakdi: आईसीयू में भर्ती हैं दो बच्चियां –

इसके बाद परिजन सभी को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने क्रियांश को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, दक्षिता और साक्षी को गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

वहीं बच्चों की मां कविता को जनरल वार्ड में भर्ती किया गया है।

Child Died After Eating Kakdi

Child Died After Eating Kakdi: कीटनाशक का हो सकता है असर –

डॉकटर्स के मुताबिक, बच्चे की मौत को सीधे तौर पर बालम ककड़ी का इफेक्ट नहीं मान सकते।

इसकी पैदावार में कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाता है और हो सकता है कि परिवार ने खाने से पहले ककड़ी को अच्छी तरह से नहीं धोया हो।

उल्टी-दस्त के कारण मानव शरीर में पानी की कमी आ जाती है जिससे मौत तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें – केक से कैंसर का दावा: जितना खूबसूरत और टेस्टी, उतना ही खतरनाक

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October