CA Exam Canceled: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर ICAI ने CA परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) परीक्षाओं को स्थगित किया है।
इसके साथ ही इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) के पेपर्स भी टाल दिए गए हैं।
ICAI ने यह फैसला 7 मई 2025 को भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘सिंदूर ऑपरेशन’ के बाद देश में बनी सुरक्षा और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए लिया है।
ये परीक्षाएं 9 मई से 14 मई 2025 के बीच होनी थीं, लेकिन अब इन्हें अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।

कौन-कौन सी परीक्षाएं प्रभावित हुईं?
- ICAI ने अपने नवीनतम नोटिस में निम्नलिखित परीक्षाओं को स्थगित किया है:
- CA फाइनल ग्रुप II – जो 8, 10 और 13 मई को होनी थीं।
- CA इंटरमीडिएट ग्रुप II – जो 9, 11 और 14 मई को आयोजित होने वाली थीं।
- पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) – इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) की सभी परीक्षाएं।
CA फाइनल के पेपर-6 की चार घंटे की अवधि वाली परीक्षा भी स्थगित।
CA फाउंडेशन परीक्षाएं समय पर होंगी
हालांकि, CA फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं पहले की तरह 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को होंगी।
विदेशी परीक्षा केंद्रों पर क्या प्रभाव पड़ा?
ICAI की मई 2025 की परीक्षाएं 9 अंतरराष्ट्रीय शहरों में भी आयोजित की जानी थीं, जिनमें शामिल हैं:
- अबू धाबी (UAE)
- बहरीन
- थिम्पू (भूटान)
- दोहा (कतर)
- दुबई (UAE)
- काठमांडू (नेपाल)
- कुवैत
- मस्कट (ओमान)
- रियाद (सऊदी अरब)
फिलहाल, विदेशी केंद्रों पर परीक्षाओं के स्थगन को लेकर कोई अलग से घोषणा नहीं की गई है।
नई तिथियां कब घोषित होंगी?
ICAI ने कहा है कि परीक्षाओं की नई तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी।
छात्रों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर नियमित अपडेट्स चेक करते रहें।
कैसे चेक करें आधिकारिक नोटिस?
- ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
- होमपेज पर “Latest Announcements” सेक्शन में जाएं।
- “Postponement of CA Exams May 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- नोटिस डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले सकते हैं।
कश्मीर विश्वविद्यालय ने भी परीक्षाएं टालीं
इसी बीच, कश्मीर विश्वविद्यालय और क्लस्टर विश्विद्यालय ने भी 9 से 14 मई 2025 के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई तिथियां जल्द घोषित करने का आश्वासन दिया है।