Homeन्यूजसंतोष देशमुख हत्याकांड: कपड़े उतार पाइप से पीटा, चेहरे पर किया यूरिन,...

संतोष देशमुख हत्याकांड: कपड़े उतार पाइप से पीटा, चेहरे पर किया यूरिन, सामने आई खौफनाक तस्वीरें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Santosh Deshmukh Murder Photo: बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल मची हुई।

हत्या के आरोपी वाल्मीक कराड को धनंजय मुंडे का करीबी बताया जा रहा है। जो देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री एनसीपी अजित पवार गुट के नेता है।

अब इस हत्याकांड की कुछ भयानक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे ये मामला और गर्मा गया और मंत्री संजय मुंडे को इस्तीफा देना पड़ा।

धनंजय मुंडे को देना पड़ा इस्तीफा

दरअसल, ये तस्वीरें सामने आने के बाद देवगिरी बंगले पर एक इमरजेंसी बैठक की गई। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी यहां मौजूद थे। इस बैठक में अजित पवार और सुनील तटकरे भी शामिल थे।

बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे से साफ-साफ इस्तीफा देने को कहा दिया। इसके कुछ देर बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।

Santosh Deshmukh murder case
Dhananjay Munde

कौन है सरपंच संतोष देशमुख

मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख मराठा समाज से थे और भाजपा के बूथ प्रमुख भी थे। जबकि सभी आरोपी वंजारी समाज से हैं।

बीते साल दिसंबर महीने में आरोपियों ने देशमुख को पहले किडनैप किया और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।

ये मामला पिछले 3 महीने से महाराष्ट्र की राजनीति में छाया हुआ है।

Santosh Deshmukh murder case
Santosh Deshmukh

इस वजह से की हत्या

एसआईटी द्वारा अदालत में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक कराड ने बीड में मौजूद एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Avaada के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी।

जब बीड के सरपंच संतोष देशमुख ने कराड और उसके सहयोगियों को कंपनी से जबरन वसूली करने से रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उनकी हत्या की साजिश रची।

जनवरी में हुई थी आरोपियों की गिरफ्तारी

धनजंय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड और उसके 6 गुर्गों को इस साल जनवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था।

वाल्मीक कराड को सरपंच हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

एसआईटी द्वारा अदालत में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, वाल्मीक कराड बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड था।

Santosh Deshmukh murder case
Valmik Karad

रोंगटे खड़ी करने वाली हैं तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हत्याकांड की ये तस्वीरें बेहद खौफनाक है, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

इनमें से कुछ तस्वीरें तो ऐसी है जो आपको दिखाई भी नहीं जा सकती।

चेहरे पर किया पेशाब, मर्डर के बाद ली सेल्फी

इस हत्याकांड की 8 खौफनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

इन तस्वीरों में ये साफ दिख रहा है कि कैसे संजय देशमुख को मारपीट कर मौत के घाट उतारा गया।

पहले संतोष देशमुख को निर्वस्त्र किया गया, फिर उसे बेरहमी से पाइप और अन्य हथियारों से पीटा गया।

एक तस्वीर में दिख रहा है कि सरपंच देशमुख जब अधमरा हो गया तो आरोपी सुदर्शन घुले ने उस पर पेशाब भी किया।

आरोपी सुदर्शन घुले इस बर्बरता के दौरान हंसते हुए तस्वीरें खींचता है।

हत्यारे लोहे की पाइप और तारों से, कल्च के वायर से देशमुख को बेरहमी से पीटते हैं।

तस्वीरों में आरोपी ठहाके लगा रहे हैं, जबकि देशमुख के सिर से पैर तक खून बह रहा है।

इसके बाद: सुदर्शन घुले और उसके साथी देशमुख को जबरन यह कहने के लिए मजबूर करते हैं कि सुदर्शन घुले ही इन सबका मालिक है।

फिर संतोश देशमुख को अंडरवियर में बैठाकर पाइप से पीटा जाता है।

Santosh Deshmukh murder case
Santosh Deshmukh murder case
Santosh Deshmukh murder case
Santosh Deshmukh murder case
Santosh Deshmukh murder case
Santosh Deshmukh murder case

फोटो वायरल होने के बाद बढ़ा तनाव

ये तस्वीरें वायरल होने के बाद बीड में तनाव बढ़ गया है। जनता गुस्से में है और इंसाफ की मांग कर रही है।

इस केस में CID और SIT ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसके अनुसार 29 नवंबर 2023 को वाल्मीक कराड ने सुदर्शन घुले के फोन से पवन चक्की की कंपनी आवादा से 2 करोड़ की फिरौती मांगी।

प्रतीक घुले, सुदर्शन घुले और सुधीर सांगले का 6 दिसंबर 2024 को फिरौती मांगने को लेकर संतोष देशमुख से विवाद हुआ और इसके चलते 9 दिसंबर 2024 को सरपंच संतोष देशमुख को 7 आरोपियों ने अगवा किया और पीट-पीट कर उसकी हत्या भी कर दी।

- Advertisement -spot_img