Homeन्यूजराज्यसभा में कांग्रेस सांसद सिंघवी की सीट पर मिली नोटों की गड्डियां,...

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सिंघवी की सीट पर मिली नोटों की गड्डियां, विपक्ष का हंगामा

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Rajya Sabha Note Kand: नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिलने का दावा किया गया है।

सीट संख्या 222 से 500 रुपये के नोटों की एक गड्डी (50 हजार रुपये) बरामद किए गए हैं।

यह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को एलॉट किया गया है।

जैसे ही सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद का नाम लिया, वैसे ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आपत्ति जताई।

मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बात पर जोर दिया कि जांच से पहले नाम नहीं लिया जाना चाहिए।

इसके बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया।

इस दौरान सत्ता पक्ष ने भी हंगामा किया।

Rajya Sabha Note Kand: सभापति ने दिए जांच के आदेश – 

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

जेपी नड्डा समेत अन्य एनडीए सांसदों ने जांच की मांग की है।

6 दिसंबर को राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को नोटों की गड्डियां मिलने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वे सदस्यों को सूचित करना चाहता हैं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित तोड़फोड़ विरोधी जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की है।

यह सीट वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है।

सभापति धनखड़ ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में लाया गया और उन्होंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और जांच चल रही है।

Rajya Sabha Note Kand: नोट कांड पर सिंघवी ने दी यह सफाई –

राज्यसभा नोट कांड पर अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी सफाई दी है।

सिंघवी ने कहा कि कथित तौर पर उनकी सीट के नीचे मिले रुपये उनके नहीं हैं।

सिंघवी ने कहा कि वे गुरुवार को केवल 3 मिनट के लिए राज्यसभा आए थे और उनके पास 500 रुपये का केवल एक नोट था।

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वे जब राज्यसभा जाते हैं तो 500 रुपये का एक नोट ले जाते हैं।

वे गुरुवार की दोपहर 12:57 बजे सदन में पहुंचे थे और दोपहर 1 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी।

फिर दोपहर 1:30 बजे तक वे कैंटीन में बैठे रहे और फिर संसद से निकल गए।

यह भी पढ़ें – कस्तूर टॉकीज को इंदौर निगम ने किया सील, जर्जर भवन में दर्शकों को फिल्म दिखाने पर कार्रवाई

- Advertisement -spot_img