Homeन्यूजओवैसी के इस बयान पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- सहन नहीं...

ओवैसी के इस बयान पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- सहन नहीं करेंगे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pradeep Mishra On Owaisi: इस साल होली से पहले सुरक्षा के मद्देनजर देश की कई बड़ी मस्जिदों को ढका गया था। ताकि उन पर रंग न पड़े और किसी तरह का सांप्रदायिक तनाव न हो।

इस फैसले को लेकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी नेता नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि हम संघर्ष करेंगे।

उनके इस बयान पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि भूलों मत ये पाकिस्तान नहीं भारत है।

प्रदीप मिश्रा बोले- सहन नहीं करेंगे

पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ओवैसी शायद ये भूल रहे हैं कि वो भारत मे रह रहें हैं।

उन्होंने कहा कि ये भारत है पाकिस्तान नहीं, जो आपको सहन करेंगे। जहां तक रही बात संघर्ष करने की तो हम संघर्ष के लिए तैयार है।

भारत मे जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है, इस भारत भूमि के लिए संघर्ष करता रहेगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था?

ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर हैदराबाद में कहा था- आखिर अपने ही देश में मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

कोई कहता है कि अगर तुम्हें डर है तो तुम नमाज मत पढ़ो घर में बैठ जाओ।

कोई कहता है कि जैस मस्जिदों को कवर कर दिया तुम अपने सिर को कवर कर लो।

कोई कहता है कि बंगाल में अगर हम हुकूमत में आ जाएंगे तो मुसलमानों को बंगाल से निकाल देंगे।

अरे भाई वे डरपोक थे जो पाकिस्तान चले गए। ये जियालों की औलाद हैं लेकिन हम भागने वालों में से नहीं हैं।

हमारे लोग ईमान की दौलत से मालामाल थे। उन्होंने भारत को अपना वतन माना और मानते रहेंगे।

जो मुसलमान बुजदिल थे, वे पाकिस्तान चले गए, लेकिन हम भारत में रहकर संघर्ष करेंगे।

कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा?

पंडित प्रदीप मिश्रा एक प्रसिद्ध कथा वाचक हैं और कुबेरेश्वरधाम के अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक के रूप में पहचाने जाते हैं।

वे अपनी धार्मिक उपदेशों और होली जैसे उत्सवों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रसिद्ध हैं।

अक्सर देते हैं विवादित बयान

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब पंडित प्रदीप मिश्रा ने कोई विवादित बयान दिया है।

इससे पहले भी वो कई विवादित बयान दे चुके हैं। जिस वजह से उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।

- Advertisement -spot_img