Homeन्यूजMother Killed Daughter: मां की पिटाई से ढाई साल की बेटी की...

Mother Killed Daughter: मां की पिटाई से ढाई साल की बेटी की मौत, दूसरी बेटी को तवे से मारा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mother Killed Daughter In Chhindwara: छिंदवाड़ा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई।

यहां एक मां ने अपनी दो बेटियों को इतनी बेरहमी से पीटा कि एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है।

इतना ही नहीं इसके बाद इस बेरहम मां ने खुद भी फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की।

जानें पूरा मामला

घटना छिंदवाड़ा के लालबाग इलाके की बताई जा रही है।

निशा साहू (32 वर्ष) ने दोनों बेटियों, अमृता (10 वर्ष) और नम्रता (2 वर्ष 8 महीने) की पिटाई की और फिर खुद फिनायल पी लिया।

Mother Killed Daughter In Chhindwara
पति के साथ महिला निशा साहू

बुधवार शाम को जब महिला का पति सुमित साहू घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था।

कई बार खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजा तोड़ दिया, जहां उसे मां और दोनों बेटियां बेहोशी की हालत में मिले।

पड़ोसियों और रिश्तेदार की मदद से सभी को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने छोटी बेटी को मृत घोषित कर दिया।

Mother Killed Daughter In Chhindwara
बेटी को अस्पताल ले जाता सुमित साहू

बड़ी बेटी को तवे से मारा, छोटी की बेरहमी से पिटाई

अस्पताल में गंभीर रूप से घायल बड़ी बेटी अमृता साहू ने बताया कि मम्मी ने मुझे तवे से मारा। मैं सीढ़ी से गिर गई, जिसके कारण मेरे सिर पर चोट लग गई।

Mother Killed Daughter In Chhindwara
गंभीर रूप से घायल बड़ी बेटी

मम्मी ने छोटी बहन नम्रता को भी बहुत मारा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मेरी छोटी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही।

Mother Killed Daughter In Chhindwara
छोटी बेटी नम्रता

पुलिस कर रही है छानबीन

कोतवाली थाना टीआई उमेश गोलहानी ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।

जानकारी के अनुसार इस घटना का असल कारण पारिवारिक कलह को माना जा रहा है। लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही पूरा सच सामने आएगा।

ये खबर भी पढ़ें- 

Child Conversion in Khandwa: मां ने किया बेटे को कैद, धर्म बदलने के लिए जंजीरों सें बांधकर की पिटाई

- Advertisement -spot_img