Homeस्पोर्ट्सजय शाह निर्विरोध बने ICC के नए चेयरमैन, 1 दिसंबर को संभालेंगे...

जय शाह निर्विरोध बने ICC के नए चेयरमैन, 1 दिसंबर को संभालेंगे पद

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Jay Shah Becomes ICC Chairman: नई दिल्ली। बीसीसीआई के सचिव जय शाह अब आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं।

वे 1 दिसंबर 2024 को अपना पद ग्रहण करेंगे और ग्रेग बार्केले की जगह लेंगे।

जय शाह आईसीसी चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले उम्मीदवार थे।

ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और वह निर्विरोध चुने गए। आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी।

बीसीसीआई को अब सचिव पद पर नई नियुक्ति करनी होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाजपा नेता स्वर्गीय अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली BCCI के नए सचिव बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Rohan Jaitley: जय शाह की जगह BCCI Secretary बन सकता है इस BJP नेता का बेटा, जानिए कौन हैं ये

Jay Shah Becomes ICC Chairman: तीसरी बार चेयरमैन नहीं बनेंगे बार्कले –

ICC के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है।

ICC ने 20 अगस्त को ही पष्टि कर दी थी कि ग्रेग बार्कले लगातार तीसरी बार चेयरमैन नहीं बनेंगे।

बार्कले 2020 से इस पद पर थे और नवंबर 2024 में वह अपना पद छोड़ देंगे।

Jay Shah Becomes ICC Chairman: शाह ने चेयरमैन चुनने के लिए कहा धन्यवाद – 

ICC के नए चुने गए अध्यक्ष जय शाह ने कहा- मुझे ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद।

मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा।

फिलहाल क्रिकेट के मल्टिपल फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है।

मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट तक भी पहुंचाऊंगा।
क्रिकेट का ओलंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है।

इसे हम ओलंपिक के जरिये ग्लोबल पहचान दिलाएंगे और ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या की लाइफ में आई नई गर्लफ्रेंड Jasmin Walia, ऐसे हुआ खुलासा

Jay Shah Becomes ICC Chairman: जय शाह बने सबसे युवा चेयरमैन –

35 साल के जय शाह इसी साल 22 सितंबर को 36 साल के हो जाएंगे।

वह 1 दिसंबर को 36 साल की उम्र में ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे।

वह ICC के 16वें चेयरमैन होंगे, उनसे पहले सभी 15 चेयरमैन की उम्र 55 साल से ज्यादा ही रही।

शाह से पहले 2006 में साउथ अफ्रीका के पर्सी सोन 56 साल की उम्र में प्रेसिडेंट बने थे।

उनसे 20 साल छोटे शाह अब 36 साल की उम्र ICC के सबसे युवा चेयरमैन बनेंगे।

यह भी पढ़ें – Women’s T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October