KL राहुल और ईशान किशन का कटा पत्ता, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया T20 World Cup Squad का ऐलान

More articles

ICC Men’s T20 World Cup 2024 अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। आगामी वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम के ऐलान के लिए भी अब एक हफ्ते से कम का समय बचा है।

IPL 2024 को देखते हुए कई दिग्गज खिलाड़ी भी उन 15 नामों का ऐलान कर रहे हैं जिनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता है कि इन्हें इस भारत की विश्व कप टीम में मौका मिलना ही चाहिए।

आइये जानते हैं पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान के वे 15 खिलाड़ी जिनपर सेलेक्टर्स की नजर इस T20 World Cup में होनी चाहिए।

आपको बता दें 2007 के T20 World Cup जिताने में इरफ़ान पठान ने अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया था।

Batsman (6): इरफ़ान ने अपनी टीम में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमाय यादव और रिंकू सिंह को बतौर बल्लेबाज रखा है. वहीं ओपनर शुभमन गिल की हालिया फॉर्म कुछ ख़ास नहीं रही है, लेकिन संजू सैमसन या गिल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इनके साथ ही शानदार फॉर्म में चल रहे CSK के 5 नंबर के बैटर शिवम दुबे को भी मौका मिल सकता है।

Wicket-keeper (2): बतौर विकेटकीपर पूर्व लेफ्ट-आर्म पेसर ने ऋषभ पंत को अपनी टीम में रखा है एवं बैकअप के तौर पर संजू सैमसन को भी रखा है। उनका मानना है की संजू या शुभमन गिल में से किसी एक को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है।

All-rounder (3): जब जब ऑलराउंडर्स की बात आती है तो सबके दिमाग में एक ही नाम आता है हार्दिक पंड्या। पंड्या अभी मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि उनकी परफॉरमेंस अब तक कुछ ख़ास नहीं रही इसीलिए इरफ़ान पठान ने उनके सामने एक शर्त रख दी। अगर वो बोलिंग करते है तभी उनको मौका मिलेगा। इरफ़ान की टीम में दो और आल-राउंडर शामिल है। दोनों IPL में CSK की ओर से खेलते हैं। पहले हार्ड हिटर शिवम दुबे और दूसरे रविंद्र जडेजा।

Fast Bowlers (3): तेज गेंदबाजी यूनिट का दारोमदार इरफ़ान ने जसप्रीत बुमराह को सौंपा है और उनका साथ देंगे अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

Spinners (2): बतौर स्पिनर शानदार इरफ़ान ने फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव और यूजी चहल या रवि बिश्नोई में से एक को टीम में जगह दी है।

स्क्वॉड:

  1. रोहित शर्मा (कप्तान),
  2. यशस्वी जायसवाल,
  3. विराट कोहली,
  4. सूर्यकुमार यादव,
  5. रिंकू सिंह
  6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
  7. संजू सैमसन(विकेटकीपर)/शुभमन गिल,
  8. शिवम दुबे,
  9. हार्दिक पंड्या,
  10. रवींद्र जडेजा,
  11. कुलदीप यादव,
  12. जसप्रीत बुमराह,
  13. अर्शदीप सिंह,
  14. युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई,
  15. मोहम्मद सिराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest