HomeTrending Newsलॉरेंस बिश्नोई पर जिसने रखा 1.11 करोड़ का इनाम, अब उसे मारने...

लॉरेंस बिश्नोई पर जिसने रखा 1.11 करोड़ का इनाम, अब उसे मारने के लिए दी 1.50 करोड़ की सुपारी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Raj Sekhawat Lawrence Bishnoi Supari: जोधपुर। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम देने वाले क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत को अब अपनी हत्या का डर सताने लगा है।

क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने आरोप लगाया है कि लॉरेंस गैंग ने बिहार में उनके नाम की सुपारी दी है।

हालांकि, उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि उनके मन में कोई खौफ नहीं है और वह किसी से नहीं डरते हैं।

लॉरेंस के एनकाउंटर पर की थी इनाम की घोषणा – 

राज शेखावत ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगर कोई पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करता है तो उनका संगठन उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम देगा।

इसके साथ ही यह भी कहा था कि क्षत्रिय करणी सेना उस पुलिसकर्मी के परिवार का भी पूरा ध्यान रखेगा और हर जरूरत को पूरा करेगा।

यह भी पढ़ें – पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की धमकी, कहा- ‘कच्चा चबा जाऊंगा’

Raj Sekhawat Lawrence Bishnoi Supari

Raj Sekhawat Lawrence Bishnoi Supari: यूट्यूब चैनल पर किया सुपारी देने का दावा – 

एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में राज शेखावत ने कहा कि जब राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके चमचों का विरोध किया तो उन्हें काफी धमकियां मिलीं।

लॉरेंस के चमचों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

उनके पास जानकारी है कि लॉरेंस के चमचों ने उनकी सुपारी दी है।

Raj Sekhawat Lawrence Bishnoi Supari: बिहार के ओसामा खान का लिया नाम – 

सिवान (बिहार) के ओसामा खान को 1.50 करोड़ रुपये दे दिए गए हैं, बाकी पैसे काम होने के बाद देंगे।

यह जानकारी भी मेरे पास है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि यह सुपारी इनाम घोषित होने के बाद दी गई है या पहले।

बता दें कि क्षत्रिय करणी सेना के पूर्व प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की वजह से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सभी सदस्यों की एनकाउंटर की मांग राज शेखावत कर रहे हैं।

Raj Sekhawat Lawrence Bishnoi Supari

Raj Sekhawat Lawrence Bishnoi Supari: जिसे मारने के लिए भेजा, उसी ने दी जानकारी – 

क्षत्रिय सेना प्रमुख शेखावत ने कहा कि जिस लड़के को उन्हें मारने के लिए भेजा गया था, वह उनका अनुयायी था और उसने उन्हे सारी बातें बता दीं।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें डर नहीं लगता तो शेखावत ने कहा कि किस बात का भय।

इस दुनिया में लाने वाला महादेव और इस दुनिया से ले जाने वाला महादेव।

लॉरेंस बिश्नोई एक व्यक्ति है, राज शेखावत उससे क्यों डरेगा।

यह भी पढ़ें – धमकी से नहीं डरे क्षत्रिय करणी सेना के अघ्यक्ष, लॉरेंस के एनकाउंटर को लेकर की एक और घोषणा

Raj Sekhawat Lawrence Bishnoi Supari

करणी सेना से बड़ी कोई सेना नहीं – 

आप कहते हैं कि उसके पास शूटर हैं, करणी सेना से कोई बड़ी सेना इस देश में नहीं है।

मेरे पास करोड़ों करणी सैनिक हैं, हम किसी से नहीं डरते हैं।

हालांकि, करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत के बयान के बाद सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी ने मीडिया से कहा था कि आज हत्या को डेढ़ साल हो चुके हैं।

उसके बाद अचानक इस तरह की घोषणा करने के पीछे कोई और बात हो सकती है।

यह भी पढ़ें – लॉरेंस बिश्नोई जेल इंटरव्यू मामले में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, डेढ़ साल बाद सरकार ने लिया एक्शन

- Advertisement -spot_img