Homeन्यूजजानिए कौन है यह महामंडलेश्वर जो हिंदुओं को बता रहा चोर?

जानिए कौन है यह महामंडलेश्वर जो हिंदुओं को बता रहा चोर?

और पढ़ें

mahamandaleshwar kumar swami: भगवान श्रीकृष्ण को चरित्रहीन और हिंदुओं को चोर बता रहे ये हैं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी।

जिस सनातन धर्म की पताका फहराकर महामंडलेश्वर कहलाते हैं कुमार स्वामी उसी हिंदू धर्म का उपहास उड़ा रहे हैं।

विषय विकारों पर चोट करने की बजाय कुमार स्वामी ने सीधे-सीधे देश के करोड़ों हिंदू धर्मावलंबियों की भक्ति और आस्था पर प्रहार किया है।

कुमार स्वामी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे भगवान श्रीकृष्ण के बारे में अनाप-शनाप बोलते नजर आ रहे हैं और इसकी वजह से वे चौतरफा आलोचना झेल रहे हैं।

हाल ही में पंडित प्रदीप मिश्रा को राधारानी वाले बयान पर संत समाज के गुस्से का शिकार होना पड़ा था और बरसाना में जाकर नाक रगड़कर माफी मांगनी पड़ी थी।

वहीं अब कुमार स्वामी (mahamandaleshwar kumar swami) की गुस्ताख जुबान से भगवान श्रीकृष्ण के बारे में विवादित बोल फूट पड़े हैं।

द्वापर से कलियुग तक हमारे पूर्वजो से मौजूदा पीढ़ी तक जिन भगवान कृष्ण की भक्ति और आराधना करती है।

कृष्ण जो रोम-रोम में समाए हैं, उनकी भावनाएं यकीनी तौर पर कुमार स्वामी के बयान से आहत हुई हैं।

वीडियो सामने आने के बाद श्री मौनतीर्थ पीठ उज्जैन के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने कहा है कि कुमार स्वामी को पद (mahamandaleshwar kumar swami) से हटा देना चाहिए।

ब्रजवासियों में भी कुमार स्वामी के कथन से आक्रोश है। खबर है कि कुमार स्वामी फिलहाल अमेरिका में हैं, जहां से उन्होंने अपने वीडियो पर अनभिज्ञता जाहिर की है।

उन्होंने ये भी कहा है कि वो आज जो भी हैं भगवान कृष्ण, संत समाज और ब्रजवासियों की वजह से हैं।

कुमार स्वामी के बचाव में उनके अनुयायी अब आगे आए हैं। बहरहाल ये तो होना ही था। पहले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाओ और बाद में माफी मांग लो।

लेकिन, सवाल यही है कि पंडित प्रदीप मिश्रा हो या कुमार स्वामी इस तरह की जानकारियां लाते कहां से हैं, जो भ्रम फैलाती है। आस्था से खिलवाड़ करती हैं।

कुमार स्वामी भले ही माफी मांग लें, लेकिन जो उन्होंने कहा है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

 

- Advertisement -spot_img