Homeन्यूजदेलावाड़ी के पास मोड़ पर लगी रेलिंग तोड़कर खाई में गिरी 50...

देलावाड़ी के पास मोड़ पर लगी रेलिंग तोड़कर खाई में गिरी 50 मुसाफिरों से भरी बस, 40 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Bus Fell Into Gorge: भोपाल। बुदनी के देलावाड़ी घाट पर ओवरलोड बस मोड़ पर लगी रेलिंग तोड़कर खाई में पलट गई।

ओवरलोड बस में करीब 50 यात्री सवार थे और इनमें से लगभग 40 लोग घायल हुए हैं।

हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर घटनास्थल से फरार हो गए।

Bus Fell Into Gorge: यह है मामला –

जानकारी के मुताबिक, गुप्ता कंपनी की बस सोमवार को भोपाल से लाड़कुई जा रही थी।

रेहटी से पहले दिल आबादी मार्ग पर मोड़ पर लगी रेलिंग से बस टकराकर खाई में गिर गई।

बस में 50 यात्री सवार थे जिसमें से करीब 40 यात्री घायल हुए हैं।

इन घायलों को इलाज के लिए औबेदुल्लागंज और रेहटी अस्पताल ले जाया गया है।

Bus Fell Into Gorge: रेलिंग तोड़कर खाई में जा गिरी बस –

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह भोपाल से लाड़कुई के लिए निकली ओवरलोड बस बुदनी के देलावाड़ी घाट पर रेलिंग तोड़कर खाई में पलट गई।

हादसे की सूचना के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

हादसे में घायलों को इलाज के लिए रेहटी व औबेदुल्लागंज के अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

ड्राइवर ने कर दिया ढलान पर बस को न्यूट्रल –

चश्मदीदों के मुताबिक, ड्राइवर ने ढलान पर बस को न्यूट्रल कर लिया था, जिससे वह अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर खाई में गिर गई।

घायल यात्रियों को 3 से 4 एंबुलेंस की मदद से रेहटी व ओबेदुल्लागंज पहुंचाया गया है।

इनमें से करीब दर्जनभर यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें – 3 महिला भक्तों को आया सपना तो सीमेंट में चुनवा दिया शिवलिंग, देखें Video

- Advertisement -spot_img