IPL 2024: KKR के सुनील नरेन के शतक पर भारी पड़ी बटलर की जोशीली पारी, RR ने तोड़ा खुद का 4 साल पुराना रिकॉर्ड

More articles

कोलकाता। IPL 2024 के 31वें मैच में एक बार फिर नए कीर्तिमान स्थापित हो गए हैं। यह मैच कोलकाता के बेहद ही खूबसूरत ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था जिसमें पिछले मैच बेंगलुरू बनाम हैदराबाद की तरह ही दोनों टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई देखने को मिली।

यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया था जिसमें राजस्थान ने कोलकाता को 20वें ओवर की आखिरी बॉल में 2 विकेट से मात दी। आपको बता दें इस मैच को देखने बॉलीवुड के किंग खान (शाहरुख खान) भी आये हुए थे।

राजस्थान ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 223 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। कोलकाता की तरफ से पारी की शुरुआत करने आये सुनील नरेन ने शानदार शतक (109) जड़ा, जिसकी बदौलत टीम एक अच्छे टोटल तक पहुंचने में सफल रही।

नारायण के अलावा अंगक्रिश रघुवंशी (30) और रिंकू सिंह ने (20) रनों का अहम योगदान दिया। राजस्थान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए आवेश खान और कुलदीप सेन ने 2-2 विकेट लिए वहीं ट्रेंट बोल्ट और चहल ने 1-1 विकेट लिया।

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। यशस्वी जायसवाल मात्र 19 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर सके।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रियान पराग (34) ने जोश बटलर का बखूबी साथ निभाया। अंत तक डटे रहे ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज जोश बटलर ने शानदार शतक (107*) लगाते हुए टीम को लगभग हारे हुए मैच में आखिरी बॉल पर जीत दिलाई।

कोलकाता के गेंदबाजी में हर्षित राणा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क एक बार फिर फ्लॉप नजर आए।

आइये अब जानते है इस मैच में टूटे रिकार्ड्स के बारे में –

– जोश बटलर बने IPL में सबसे ज्यादा शतक (7) लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज, पहले नंबर पर विराट कोहली (8) हैं।
– जोश बटलर का रन चेस के दौरान यह तीसरा शतक है, जो कि अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया। इनके अलावा विराट कोहली और बेन स्टोक्स ने रन चेस में 2-2 शतक लगाए हैं।
– IPL का ये सर्वाधिक स्कोर (224) चेस हो गया, इसके पहले भी राजस्थान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2020 में 224 रनों का लक्ष्य चेस किया था।
– सुनील नरेन तीसरे ऐसे प्लेयर बने जिन्होंने एक ही मैच में शतक भी लगाया हो और विकेट भी लिए हों। नरेन के अलावा ये कारनामा शेन वॉटसन और क्रिस गेल दो-दो बार कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest